अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डिजिटल क्रिएटर कैलाश चौधरी की ओर से युवतियों के संबंध में फेसबुक पर दो वीडियो डाले गए हैं। इनमें एक वीडियो को 31 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। दो हजार से अधिक लोगों ने कमेंट करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ठग बताया। कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री, डीजीपी व अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। कहा कि इन्हें कोई पैसा मत दो। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं। एक युवक ने रोहिंग्या होने की भी आशंका जताई। लोधा क्षेत्र के गांव ल्हौसरा के पास आठ अगस्त को बनाई गई वीडियो को 33 हजार लोगों ने लाइक किया है। 6300 लोगों ने इसे शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की। दो हजार से अधिक कमेंट्स में लोगों ने कैलाश की सराहना की। साथ ही युवतियों के बांग्लादेशी होने का दावा किया है। कहा कि ये नौकरी न...