विकासनगर, मई 19 -- पछुवादून में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान आदूवाला में एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। जिसके पास से 31 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है। सहसपुर थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व रविवार को भी पुलिस ने तीन लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। सहसपुर पुलिस सोमवार को आदूवाला में चेकिंग अभियान चला रही थी। जिसके तहत विभिन्न वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान आम के बाग में बैठे एक युवक की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उसकी चेकिंग की। चेकिंग करने पर उसके पास से 104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पूछता...