ललितपुर, फरवरी 22 -- ललितपुर। कौमी एकता के प्रतीक अजीमुश्शान हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह का 107वां सालाना उर्स मुबारक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उर्स का आगाज 31 मार्च को मुशायरे से होगा। 01 से 03 अप्रैल तक कब्बालियों का सिलसिला चलेगा। 04 अप्रैल को इज्तिमाई शादियां कराई जाएंगी। इन शादियों के पंजीयन शुरू हो गये हैं। उर्स मेले में अर्न्तराष्ट्रीय प्रख्यात कब्बालों के अतिरिक्त शायरों का जमावड़ा रहेगा। वहीं देश के कोने कोने से लोग आकर उर्स में बाबा की दरगाह पर मत्था टेकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...