लखीसराय, फरवरी 25 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। 20 फरवरी से आगामी 31 मार्च तक डीएम के निर्देश पर एनसीडी का अभियान चल रहा है। आशा कार्यकर्ताओं को प्लस 30 की आयु के सभी लोगों का 15/सीबीएसी फार्म, आशा दिन भरा जाना है। फैसीलेटर को इसकी रिपोर्ट बीसीएम को कार्यालय में करनी है। प्रत्येक आशा के नाम के साथ प्रतिवेदन देना है।आशा को प्रति सीबीएसी दस रूपए मिलेगा। 15 एनएनसीडी फार्म आशा को भरना है। 25 फरवरी को बंध्याकरण के लिए संपर्क करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...