बांदा, मई 25 -- बांदा। संवाददाता उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। चित्रकूटधाम परिक्षेत्र आरएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि आगामी माह में लगभग 130 नई विभिन्न श्रेणी की बसें डिपो में आनी हैं, जिनके संचालन के लिए अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए 31 मई व सात जून को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण, लाइसेंस, आधार व पैनकार्ड, दो फोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 23 वर्ष से अधिक, कम से कम आठवीं पास, लंबाई 5 फुट 3 इंच व भारी वाहन चलने का दो साल का अनुभव के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...