पूर्णिया, मई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्री-मानसून पीरियड के अंतिम दिनों तक वर्षा के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। बताया जा रहा है कि 31 मई तक लगातार आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे लेकिन 30 और 31 मई को वर्षा की ज्यादा संभावना बनी हुई है। इस बीच रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 87 प्रतिशत और शाम की आद्रता 80 प्रतिशत रही। दिनभर लोगों ने उमस भरी गर्मी का एहसास किया। .....कैसा रहेगा सोमवार: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 26 मई को पूर्णिया में मौसम गर्म और आर्द्र रहने की उम्मीद है, लेकिन दिन के समय जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी राहत दे सकती है। मौसम विभाग के अनुम...