अयोध्या, मई 27 -- अयोध्या। सीएमओ कार्यालय ने 31 मई तक निजी अस्पताल, नर्सिंग होम व डायग्नोस्टिक सेंटर को नवीनीकरण/पंजीकरण के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। पहले आवेदन करने की तिथि 30 अप्रैल थी। अभी तक कई मेडिकल सेंटरों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है। सीएमओं डा. सुशील कुमार ने अपने आदेश में 31 मई तक नवीनीकरण के लिए आवेदन न करने वाले अस्पतालों पर विभागीय के साथ कानून कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं नवीनीकरण न करने वाले निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...