देवघर, मई 28 -- देवघर। गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम देवघर के साधना कक्ष में बुधवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक बरूण कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें ज्योति कलश रथयात्रा का समापन तथा 31 मई को विश्व नशा उन्मूलन दिवस मनाने के लिए जन जागरण अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम जसीडीह देवघर शहरी क्षेत्र के टावर चौक, बेलाबगान,करनीबाग,बिलासी टाउन, विलियम्स टाउन तथा मधुपुर अनुमंडल सहित सभी प्रखंडों में कुल 20 चयनित केन्द्रों से प्रातः 8 से 9 बजे के बीच एक दिन एक समय पर नशा मुक्ति जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए बैनर, पोस्टर, मुद्रित पंपलेट आदि की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही देवघर जिला में...