लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करने के लिए यूनिवर्सल सोम्पों जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड नामित है। रबी मौसम में अधिसूचित फसलें मसूर, राई/सरसों व गेहूं फसल का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। किसान 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देकर अपनी फसल को बीमित करा सकते हैं। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि मसूर की बीमिति धनराशि 54600 है जबकि बीमा की किश्त 819 रुपए है। इसी तरह से राई/सरसों की बीमित राशि 51700 जबकि प्रीमियम 775.5 रुपए प्रति हेक्टेयर है। इसी तरह गेहूं की बीमित राशि 88400 है जबकि किस्त 1326 रुपए है। प्रतिकूल मौसम के कारण फसल की बुवाई न कर पाने, खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं सूखा, शुष्क स्थिति, बाढ़, ओला, भूस्खलन, तूफान, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली फसल क्षतिग्रसत होने पर बीमा की धनराश...