श्रावस्ती, दिसम्बर 28 -- श्रावस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिनगा में 31 दिसंबर को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। नोडल प्रधानाचार्य वीके गुप्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों का आईटीआई, हाईस्कूल, इंटरमीडियट, स्नातक, डिप्लोमा पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार से 18 हजार रुपये तक योग्यता अनुसार प्रतिमाह वेतन के साथ कैंटीन तथा मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...