देवघर, दिसम्बर 10 -- सारठ प्रतिनिधि जिला सहकारिता पदाधिकारी देवघर के निर्देशानुसार प्रखंड में रवि 2025-26 के लिए रबि सीजन के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाया जा रहा है। बीटीएम शशांक शेखर ने बताया कि 6 से 31 दिसंबर तक रबि फसलों का बीमा कराया जा रहा है। इसको लेकर बीडीओ चदंन कुमार सिंह ने प्रखंड अंतर्गत पंचायत के सभी मुखिया, जनसेवक, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, वीएलइ व बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र आदि को प्राथमिकता के तौर पर फसल बीमा का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि पूरे जिले में 61000 जबकि प्रखंड में 6500 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य दिया गया है। कहा कि किसानों को फसल बीमा किसान के फसलों का सुरक्षा कवच है, इसलिए किसानों को फसल बीमा कराना चाहिए। कराओ सुरक्षा कवच पाओ। बताया गया कि गेहूं राई, सरसो, चना व आल...