बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसंबर माह में टीका उत्सव मनाया जाएगा। एक से 31 दिसंबर तक मनाये जाने वाले टीका उत्सव में नियमित टीकाकरण में छूटे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेंद्र सिंह ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों का पुनः टीकाकरण करवाने के लिए 31 दिसंबर तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विजयशंकर केसरवानी ने बताया कि टीकाकरण उत्सव के दौरान जनपद में दिसंबर तक पेंटा-1 का लक्ष्य 43673 है जिसमें 19330 बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं। एमआर-1 का लक्ष्य 43673 है जिसमें 15050 बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं। इसी प्रकार एमआर-2 का लक्ष्य 41672 है जिसमें 18610 बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं। आयोजन सत्र से एक दिन पहले आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुल...