प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की सुरक्षा के लिए शासन लगातार संस्थागत प्रसव पर जोर दे रहा है, लेकिन प्रयागराज के कोरांव में घरेलू प्रसव के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में जब यह जानकारी हुई तो मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देशित किया कि सभी जगह शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराएं। इस दौरान दवाओं की गुणवत्ता के लिए मंडल में प्रस्तावित 11 कोल्ड चेन को 31 मई तक बनवाने के लिए कहा। मंडलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर आईं शिकायतों के प्रतिदिन निस्तारण के लिए कहा। गोशाओं में गोवंशों के लिए हरा चारा रखने, चारा बोवाई कराने का निर्देश दिया। सभी जिलों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि सड़क पर छुट्टा घूम रहे गोवंशों को नि...