गिरडीह, मई 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी ने शनिवार को सभी डीलरों को (जनवितरण प्रणाली की दुकान) मई महीने का राशन 31 मई तक वितरण करने की कड़ी हिदायत दी है। कहा कि तय समय पर राशन का वितरण नहीं होने पर नपेंगे। उन्होंने डीएसडी को भी सख्त निर्देश दिया कि मई महीने का राशन 20 मई तक सभी डीलरों तक पहुंचा दें, ताकि डीलर भी 31 मई तक गरीबों को राशन का वितरण कर दें। ग्रीन कार्ड पर उन्होंने डीलरों को निर्देश दिया कि जुलाई 2024 का बैकलॉग और मई का भी राशन (अनाज) इसी माह सम्बंधित कार्डधारियों में वितरण करें। कहा कि 15 मई तक बैकलॉग व 31 मई तक मई महीने का अनाज वितरण कर दें। डीएसडी की मनमानी रोके डीएसओ: ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने डीएसओ से मिलकर उन्हें डीएसडी की मनमानी रोकने सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि जिले के सभी 1945 ...