गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत 122 किसानों की ओर से सोलर पंप बुकिंग की गयी है। जिसमें पात्र किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान के साथ सोलर पंप प्राप्त करने की व्यवस्था है। इस योजना से किसानों को बिजली कटौती से मुक्ति मिलेगी। वहीं सिचाई से लागत भी घटेगी। इसके साथ ही उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी। आवेदन के समय पांच हजार रूपयें की टोकन मनी जमा करना अनिवार्य रखा गया हैं। सोलर पम्प योजना के तहत सभी किसानों को सोलर पम्प के लिए की गयी 122 बुकिंग को कन्फर्म कर दिया गया है। किसानों को को अपना अवशेष कृषक अंश जमा करने की अंन्तिम तिथि 31 दिसम्बर हैं। अब तक कुल 122 बुकिंग के सापेक्ष मात्र 40 किसानों की ओर से अवशेष कृषक जमा किया गया है। 31 दिसंबर तक कृषक अंश जरूर जमा कर दें।

हिंदी ह...