भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक सोमवर को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान योजना के अंतर्गत लाभुक कृषकों के लंबित ई-केवाईसी सत्यापन से संबंधित लाभुकों की संख्या पांच होने की जानकारी मिली। साथ ही लाभुक कृषकों के लंबित खाते का आधार एवं एनपीसीआई सीडिंग के कार्य से संबंधित लाभुकों की संख्या 4470 है। प्रखंड स्तर पर स्व पंजीकरण आवेदन की संख्या एक है। डीएम ने 31 अगस्त तक योजना अंतर्गत लंबित सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है। सभी कृषि समन्वयकों/किसान सलाहकारों को कार्य समय से पूर्ण करने को कहा है, अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...