सहारनपुर, जनवरी 29 -- सहारनपुर। जिले में अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान के माध्यम से 31 जनवरी तक जिलों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। जिनके पास श्रद्धेय अटल जी के साथ साझा किए गए किसी भी क्षण की स्मृति कागजी माध्यम या अन्य कोई कागज जो कि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अटल जी से संबद्ध है या स्मृति का कोई आडियो या वीडियो क्लिप उपलब्ध है। इसके बाद उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश सरकार में लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह ने मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत ऐसे सभी लोगों के पास जाकर उन्हें सम्मानित कर उपलब्ध स्मृति को सम्मानपूर्वक उसकी एक कापी लेकर संकलित करेंगे। अभियान के अंतर्गत उन व्यक्तियों कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित करेंगे जिन्हो...