पटना, अगस्त 28 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर पटना में खेल और फिटनेस का बड़ा उत्सव मनाया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी, पटना ओम प्रकाश ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक तीन दिनों तक खेल महाकुंभ जैसा माहौल रहेगा। इस दौरान दौड़, योग, क्विज, वाद-विवाद, कबड्डी, रस्साकशी, बास्केटबॉल, साइक्लिंग, पारंपरिक खेल पिट्टो, जैसे आयोजन होंगे। 29 अगस्त को खेल भवन में सुबह 6:30 बजे खेल दिवस की शपथ लेकर भारतरत्न मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता और महाविद्यालय स्तर पर खेल दिवस विषयक भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 10 बजे से होंगी। दोपहर 2:00 बजे से हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम और मैच का सीधा प्रसारण होगा। ये सारे कार्यक्रम खेल भवन सह व्यायामशाला, राजेंद्रनगर पटना में होगा। 30 को आउट और इंडोर कार्यक्र...