रामपुर, मई 31 -- जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक फसलों का बीमा कराएं। ताकि व्यक्तिगत आधार पर स्थानीय आपदा में खड़ी फसलों को क्षतिपूर्ति के उपरांत मुआवजा दिया जा सके। इसके लिए किसानों को 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना देना अनिवार्य है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि असफल बुआई की स्थिति, एवं वास्तविक उपज में गारण्टीड/थ्रेशोल्ड उपज की तुलना में कमी होने की स्थिति में फसलों में हुई क्षति की फसल क्षति की प्रतिपूर्ति इफ्को टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से चिन्हित किसानों को जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्...