सहारनपुर, जुलाई 19 -- पवित्र हज यात्रा वर्ष-2026 के लिए 31 जुलाई तक ही ऑन लाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मुस्लिम फंड इंस्टीट्यूट के हज प्रभाग के प्रभारी फहीम सिद्दीकी ने बताया कि हज यात्रा के लिए सैंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया की वैबसाइट पर हज आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बताया कि हज आवेदक पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक, कैंसिल चैक, ब्लड रिपोर्ट और रंगीन फोटो सहित देवबंद दारुल उलूम चौक स्थित मुस्लिम फंड के हज काउंटर पहुंच अपना आवेदन करा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...