फतेहपुर, जुलाई 6 -- फतेहपुर। बिजली विभाग द्वारा राजस्व में बढ़ोत्तरी किए जाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया है। इस योजना में ऐसे उपभोक्ता लाभांवित हो सकेंगे जिन्होंने पूर्व में चलने वाली ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन तो करा दिया लेकिन बकाया नहीं जमा किया। उन्हे 31 जुलाई तक लाभांवित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में लागू होने वाली एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली का बकाया जमा न करने वालों को एक बार फिर से छूट का लाभ दिए जाने का शीर्ष अफसरों द्वारा निर्णय लिया है। जिससे पूर्व में रजिस्टे्रशन कराने वाले 19934 उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। एक्सईएन प्रथम रत्नेश जायसवाल ने बताया कि यह पहला मौका है जब पूर्व में आने वाली छूट का लाभ रजिस्टे्रशन कराने वाले उपभोक्ताओं को दोबारा मिल सकेगा। बताया ...