सोनभद्र, जून 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के सफल संचालन के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी अभियान जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। संचारी अभियान के तहत समस्त विभागों द्वारा जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय तथा बुखार आने पर क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी जाएगी। वहीं एक्यूट डाईिरयल डिजीजेज (दस्त रोग) से बचने के उपाय का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। दस्तक अभियान के दौरान आशा, ऑगनबाड़ियों के द्वारा गृह भ्रमण कर बुखार, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, आईएलआई इत्यादि रोगियों की लाइन लिस्टिंग की जायेगी। साथ ही...