बलरामपुर, जून 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में सोमवार को डायरिया रोको अभियान की जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों में हो रहे डायरिया के प्रकार, लक्षण एवं इससे बचाव के बारे में सीएमओ ने विस्तार से जानकारी दी। सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि गर्मी व बरसात के मौसम में डायरिया की बीमारी बच्चों को परेशान करती है। इस बीमारी पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग डायरिया रोको अभियान चला रहा है। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा, जिसके तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सीएमओ ने इस मौके पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया की स्थिति में ओआरएस ...