रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुधवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने डीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विभाग से प्राप्त निर्देश एवं अब तक जिले में योजना के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी। डीसी ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत किसानों की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल 2025 हेतु फसल बीमा करायी जा रही है। लाभ लेने हेतु किसान नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र अथवा पोर्टल पर ऑनलाईन स्वतः आवेदन के मा...