बलिया, जुलाई 6 -- बलिया। उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिंह ने किसानों को बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड नामित की गई है। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि वह अपने फसल का बीमा नजदीकी सम्बन्धित बैंक शाखा, जनसेवा केंद्र या भारत सरकार के वेबसाइट पर बीमित राशि का दो फीसदी अंश देकर अपनी फसल का बीमा 31 जुलाई तक करा सकते हैं। बताया कि योजना में अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी प्रकार के ऋणी, गैर ऋणी, बटाईदार एवं ठेकेदार किसान पात्र है। वहीं जो किसान अपने फसल का बीमा नहीं कराना चाहते हैं, वह अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित बैंक में बीमा की अन्तिम तिथि से सात दिन पहले जमा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...