पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर , प्रतिनिधि । हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लूएंजा सहित अन्य जरूरी टीके के लिए आइएमए हॉल में टीकाकरण शिविर लगाया । टीकाकरण की शुरूआत सुबह 10 बजे से किया गया । डॉ मो रजी अहमद ,डॉ. एसके रवि ने जायरीनों के स्वास्थ्य की जांच किया। इसके बाद उन्हें पोलियो का ड्रॉप और जरूरी टीके लगाये गए,साथ ही सभी का स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक सुझाव दिया गया । इस कार्य में एएनएम राजमुनि कुमारी,श्वेता सिन्हा,निरालीगीत, सक्रिय रही ।टीकाकरण शिविर का आयोजन झारखंड हज कमेटी के निर्देश पर गया। शिविर को सफल बनाने में पलामू प्रभारी हाजी सैयद शमीम अहमद, हाजी मोबिन अली, रजीउद्दीन झारखंड हज सहित कई लोग का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...