पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2026 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके अंतर्गत इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णिया कॉलेज के माध्यम से स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नामांकन कराया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णिया कॉलेज से भी संपर्क कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुख, कौशल आधारित एवं समयानुकूल हैं, जो विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ कार्य एवं अन्य जिम्मेदारियों को संतुलित रूप से निभाने का अवसर प्रदान ...