गोपालगंज, जुलाई 22 -- -भोरे, विजयीपुर, कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों से आएंगे सैकड़ों फरियादी अधिकारियों के साथ तैयारियों का एसडीओ ने लिया जायजा फुलवरिया। एक संवाददाता 31 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में फुलवरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में भोरे, विजयीपुर, कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों से सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचेंगे। शिविर में बैंक ऋण, बीमा क्लेम, बिजली बिल, बीएसएनएल के विवाद, लंबित भूमि विवाद सहित सभी प्रकार के सुलहनीय पूर्व वाद और लंबित वादों का निपटारा मौके पर आपसी सुलह-सहमति के आधार पर किया जाएगा। शिविर की तैयारी को लेकर मंगलवार को बीडीओ पूजा कुमारी व सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता व प्रचा...