बोकारो, मई 26 -- बोकारो। बोकारो में रविवार को स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान व नागरिक अधिकार मंच की संयुक्त बैठक हुई। विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। 31 मई को नशामुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान को बताते हुए लोगों को उसे छोड़ने को लेकर शपथ दिलायी जाएगी। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर बोकारो के पर्यावरण मित्र चौक के पास पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही गंगा दशहरा के आयोजन पर भी चर्चा की गई। मौके पर संस्थान के महासचिव सह नागरिक अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा मुकुल, रघुवर प्रसाद, मृणाल कांत चौबे, गौरी शंकर सिंह, विष्णु शंकर मिश्र, संतोष गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...