मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- डुमरियाघाट। पुलिस ने राजमार्ग 27 पर मंगलवार की सुबह कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। वही मौके से एक तस्कर को पकड़ा गया है। पकड़ा गया तस्कर अभिषेक कुमार मिश्र है। जो मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना का निवासी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही कार को रोका गया। जिसमें तलाशी के दौरान 31 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। जिसकी कुल मात्रा 274. 140 लीटर है। तस्कर ने पुलिस को बताया है कि शराब की खेप गोपालगंज से लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए ले जा रहा था। मामले में पुलिस ने शराब व गाड़ी को जब्त कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...