प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 30679 ऐसे परिवार हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चिह्नित किया गया था। शून्य गरीबी योजना के तहत हुए सर्वे में यह लोग सामने आए थे। सीडीओ हर्षिका सिंह ने गुरुवार को बैठक कर चिह्नित लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने की अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। आवास योजना के 12532 परिवारों में अब 26 आवेदन लंबित हैं, जिनका तत्काल सत्यापन कराने के लिए कहा गया। 321 परिवारों का राशन कार्ड बनना था, जिसमें से 260 पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बना दिया गया है, लेकिन अब तक यह पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है। सीडीओ ने शेष 61 परिवारों को इसका लाभ दिलाने व पोर्टल पर सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए। उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री सम्मान निधि, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभ...