महाराजगंज, दिसम्बर 16 -- महाराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर अभियान में पिछले चार दिन में नो मैपिंग से केवल 1.52 फीसदी ही मतदाता बाहर निकल पाए हैं। शुक्रवार से सोमवार तक कुल 30516 मतदाताओं की मैपिंग हो पाई है। इसमें से 6336 मतदाताओं की सेल्फ मैपिंग हुई है। सेल्फ मैपिंग में इस अवधि में महज 0.31 फीसदी वृद्धि हुई है। इन मतदाताओं का नाम 2003 की भी मतदाता सूची में नाम है। 24 हजार 180 मतदाताओं की मैपिंग वंशावली (प्रोजनी) विश्लेषण में हुई है। इनका नाम पिछले एसआईआर में नहीं था, लेकिन इनके माता-पिता का नाम था। पर, प्रोजनी मैपिंग में भी पिछले चार दिन में 1.21 फीसदी की वृद्धि हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में 19 लाख 91 हजार मतदाताओं में से बीते 12 दिसंबर तक 7 लाख 2 हजार 642 मतदाताओं की सेल्फ मैपिंग व 6 लाख 4 हजार 240 मतदाता...