बरेली, सितम्बर 29 -- महाराजा अग्रसेन में द्वारा प्रथम दीक्षांत एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को हुआ। इसमें 305 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। गत वर्षों की तरह इस बार भी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। सत्र 2024-25 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न विभागों के 78 मेधावी छात्र-छात्राओं, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं गोल्ड मेडल जीतने वाले दो छात्रों सहित कुल 80 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, मंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, विशिष्ट अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, प्रो. श्याम बिहारी लाल, संजीव अग्रवाल, प्रबंध समिति के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण करके किया। मुख्य ...