देहरादून, मई 8 -- माजरा स्थित मदरसा जामिउल उलूम में हज कमेटी ऑफ उत्तराखंड एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दून जिले के 304 हज यात्रियों को डीआईओ डॉ. दिनेश चौहान एवं एडीआईओ वाईडी थपलियाल की अगुवाई में टीम ने टीके लगाए एवं हेल्थ कार्ड बनाए। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने उन्हें अपनी सेहत के प्रति जागरूक और सतर्क रहने को अपील की। उलमा ने यात्रियों को हज के अरकान बताए और इनके पालन की अपील की। मुख्य अतिथि हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने लोगों को हज यात्रा की बधाई दी, वहां जाकर मुल्क की सलामती, अमन चैन की दुआ की अपील की। इस दौरान मुफ्ती वासिल, मौलाना शाकिर, डॉ. एस फारूक, मौलाना एजाज, पूर्व पार्षद आफताब आलम, मुफ्ती शहजाद, कमेटी अधिकारी मोहम्मद आरिफ और मोह...