सिद्धार्थ, जनवरी 27 -- सिद्धार्थनगर। मोहाना पुलिस ने रविवार को 304 टैबलेट नशीली दवा के साथ दो लोगों को क्षेत्र के मंगरहिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के बर्डपुर नंबर चार के माधोपुर टोला निवासी मैनुद्दीन पुत्र अमीरुल्लाह व बर्डपुर नंबर पांच छोटकी बेलहरी टोला निवासी नियाज अहमद पुत्र अबु समा को क्षेत्र के मंगरहिया मोड़ से 304 नशीली गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...