भदोही, अक्टूबर 8 -- भदोही, संवाददाता। शहर के कारपेट सिटी स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढ़ी बनकर तैयार हो गई। 11 अक्तूबर से उसे चालू कर दिया जाएगा। जिससे निर्यातकों एवं बायरों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। लोगों ने डीएम शैलेष कुमार के कदम को सराहा है। बता दें कि एक्सपो मार्ट में लग रही स्वचालित सीढ़ी का काम बहुत धीमी गति से हो रहा था। ऐसे ही रुक-रुक कर काम होता रहा तो 11 अक्तूबर से कारपेट एक्सपो शुरू होने तक स्वचालित सीढ़ी नहीं लग पाती। मामला डीएम तक पहुंचने के बाद उन्होंने संबंधित को हर हाल में काम को मेले के पहले पूरा करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सीढ़ी को अब बना दिया गया है। सीईपीसी प्रशासनिक समिति के पूर्व सदस्य उमेश कुमार गुप्त मुन्ना ने कहा कि गत वर्ष सीढ़ी ना होने के कारण बायरों एवं निर्यातकों को काफी दुश्वारियों का साम...