अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या, संवाददाता। रीड़गंज स्थित सीतापुर आई अस्पताल में प्रस्तावित 300 शैय्या चिकित्सालय का प्रोजेक्ट फाइनल अप्रूबल के लिए गया है, जल्द ही अप्रूबल मिलने के पश्चात हास्पिटल बनने की कार्यवाही शुरू हो जायेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रस्तावित निर्माण स्थल के निरीक्षण के बाद दिया। उन्होंने इसके साथ में गुलाबबाड़ी मार्ग, वशिष्ठ भवन दुराही कुआ टेढ़ीबाजार, साकेत सदन, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग एवं धर्मपथ से चौधरी चरण सिंह घाट के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीतापुर आई हास्पिटल में प्रस्तावित 300 शैय्या चिकित्सालय को लेकर प्रांगण के अंदर मौजूद पुरानी बिल्डिंग व बने कमरों का निरीक्षण किया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बानियान, नगर मजिस्ट्रेट सहित सम्बंधित अधि...