गाजीपुर, मई 23 -- देवकली। फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली ब्लाक के देवकली व राजूपुर ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली के प्रभारी डा. एसके सरोज ने बताया राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली ब्लाक के ग्राम पंचायत देवकली व राजूपुर ग्राम पंचायत में क्रमश: तीन-तीन दिन नाइट ब्लड सर्वे टीम रात दस बजे से 12 बजे के बीच करेंगे। इसके लिए बाल रोग विशेषज्ञ डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह को सर्वे करने के लिए टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। फाइलेरिया का कीटाणु रात में ही सक्रिय होता है इसलिए सर्वे रात में ही करने का प्रावधान है। प्रथम चक्र में देवकली ग्राम में तीन दिन रात में 10 बजे से 12 बजे रात के बीच घर घर जाकर 20 वर्ष के ऊपर के लोगों का सर्वे करके 300 लोगों का ब्लड संकलन किया गया। इस अवसर पर ए...