हापुड़, जनवरी 21 -- शासन स्तर से परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव और खेल महोत्सव के आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खेल महोत्सव के लिए 300 रुपये और वार्षिकोत्सव के लिए 1200 रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। शिक्षक इतने कम बजट पर चिंता जताई है। साथ ही शासन से बजट बढ़ाने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि निर्धारित धनराशि में न तो गुणवत्तापूर्ण आयोजन संभव है और न ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य पूरे किए जा सकते हैं। वार्षिकोत्सव और खेल महोत्सव जैसे आयोजनों में खेल सामग्री, पुरस्कार, प्रमाणपत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच, सजावट और जलपान जैसी व्यवस्थाएं जरूरी होती हैं, जो इतने कम बजट में संभव नहीं हैं। शिक्षक नेताओं ने शासन के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से सालभर मेहनत करने वाले बच्चों ...