सोनभद्र, फरवरी 28 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल का कोयला तीन सौ रुपये प्रति टन महंगा होगा। कोल इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सभी खदानों पर 300 रुपए प्रति टन का अतिरिक्त शुल्क (लेवी) लगाने से यह असर पड़ेगा। इस लेवी से हालांकि एनसीएल की जयंत विस्तार परियोजना के अन्तर्गत मोरवा पुर्नस्थापना पर खर्च होने वाले लगभग 12500 करोड़ रुपये की भरपायी तो नही हो सकेगी लेकिन इस कवायद से 3877 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद प्रबन्धन ने जतायी है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 300 रुपए प्रति टन का सिंगरौली पुनरुद्धार शुल्क कोयले की अधिसूचित कीमत के अतिरिक्त है और 1 मई, 2025 से एनसीएल की सभी खदानों पर समान रूप से लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे अनपरा,ओबरा,अनपरा सी आदि बिजली घरों की बिजली दरें भी ...