गिरडीह, अक्टूबर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मर्सी हॉस्पिटल में रविवार को लगे भव्य स्वास्थ्य शिविर का करीब 300 मरीजों ने लाभ उठाया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बारी-बारी से मरीजों का चेकअप किया। मरीजों का ब्लड शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन, एक्स-रे जैसे जांच भी शिविर में नि: शुल्क किया गया। डॉक्टरों ने मरीजों को आश्वयक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया। सीइओ डॉ. परमहंस मिश्रा ने कहा कि डॉ. लीलावती पंडिला, डॉ. सना खान, डॉ. एम इफ्तिखार अहमद, डॉ. राम बाबू, डॉ. एनके सिंह, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. रजी अरशद, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. फरहाद आजाद, डॉ. अफजल हुसैन कासमी, डॉ. विवेक डोकानिया और डॉ. विशाल शाहाबादी और डॉ. सौरभ जगवानी द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य चेकअप कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...