बहराइच, नवम्बर 7 -- बाबागंज/नवाबगंज। डीएपी के साथ गेहूं बीज का संकट खड़ा हो गया है। किसान बीज भंडारों पर ल्म्बी लाइन लगा रहे हैं। 300 से 400 बोरी बीज पहुंच रही है और तीन हजार किसान केन्द्रों पर जुट रहे। हंगामा और अफरातफरी के बीच पुलिस की निगरानी में बीज वितरण कराया जा रहा है लगभग जिले भर के बीज भंडारों का यही हाल है। शुक्रवार को राजकीय कृषि बीज भंडार बाबागंज पर किसानों की भीड़ सुबह से जुटनी शुरू हो गई। बीज 300 बोरी आई और किसानों की लम्बी लाइन लग गई। इससे केन्द्र पर मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूटने लगे। बीज वितरण में कठिनाई होते देख गोदाम के प्रभारी अशीष मौर्य ने सूचना देकर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने अपनी निगरानी में किसानों को गेहूं का बीज बंटवाया। राजकीय बीज गोदाम पर बीजों की प्रजाति व उनके रेट बोर्ड केंद्र पर लगा कर किसानों को 50 प्रत...