अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ ने मंगलवार को अपर प्राइमरी स्कूल धनीपुर मंडी में 300 बच्चों को हॉट मील का वितरण किया। क्लब द्वारा हॉट मील प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को समोसे, केले, बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, चित्रलेखा प्रतियोगिता, रंगोली, डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम तीन बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। क्लब की सभी सदस्यों द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ की सीमा भल्ला अध्यक्ष, पूनम धीरेन्द्र सचिव, नीता अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सिंपल अग्रवाल मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...