सीतापुर, जनवरी 12 -- खैराबाद। स्थानीय मदरसा नूरूल हुदा लिलबनात मसवासी टोला में 11 वां कौमी एकता रजाई कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय खलील अहमद खान की स्मृति में हुआ। खैरूननिसा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के ओर से आयोजित कार्यक्रम में 300 जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐशबाग लखनऊ ईदगाह के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फ़रंगी महली ने कहा कि यह बहुत हीअच्छा और पुनीत कार्य है इससे इंसानियत को एक मजबूती प्रदान होती है। इंसानियत से बड़ा कोई न धर्म है और न पुनीत कार्य। इस अवसर पर मौलाना मुश्ताक नदवी, मौलाना सूफियान निजामी, असमारुल हक आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...