देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर। पंडित शिवराम झा चौक स्थित झामुमो शहरी हेल्प डेस्क प्रांगण में सोमवार को शहर के समाजसेवी सह झामुमो नेता सूरज झा ने 300 जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। मौके पर सूरज झा ने कहा कि कंबल वितरण का मेरा यह कार्यक्रम पिछले पंद्रह वर्षों से अनवरत जारी है। ठंड के दौरान कंबल वितरण सहित शहर के चौक चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ी का भी वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सेवा भावना शुरू से है। उन्होंने कहा कि इस बार वैसे परिवारों को चिन्हित कर कंबल देने का निर्णय किया है जो वास्तव में जरुरतमंद है। कहा कि यह कार्यक्रम अनवरत चलते रहेगा। कहा कि कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुरुआत सोमवार से की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जरुरतमंद लोगों को चिन्हित कर कंबल दिया जाएगा। ताकि उन्हें ठंड की ठिठुरन से निजात मिल सके। इ...