सहरसा, मई 28 -- सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उटेशरा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित कोडिंयुक्त कफ़सिरफ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। कारोबारी की पहचान उटेशरा गांव वार्ड 2 निवासी पुलकित यादव के पुत्र ईश्वर कुमार के रूप में हुई। इस बाबत थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मामलें के सत्यापन हेतु अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व एसआई कृष्णा प्रसाद दलबल के साथ उक्त ठिकाने पर पहुँचे तो एक युवक पुलिस को देख एक कमरे से भागने लगा। जिसका घेराबंदी कर उसका पीछा करते पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं युवक से पूछताछ कर एक कमरे की तलासी ली गयी। जहां हरे रंग के प्लास्टिक के बोरे में 300 पीस कोडिंयुक्त विस्कोफ कौच सिरफ बरामद हुआ। जिसकी कुल मात्रा 30 लीटर है। वहीं गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्...