रिषिकेष, मार्च 19 -- सेतु फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित कर किशोरियों को किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ संबंधित जानकारियां दीं। इस दौरान 300 किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।मंगलवार को सेतु फाउंडेशन ने जूनियर हाई स्कूल बापूग्राम में किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम निदेशक श्याम प्रकाश रतूरी ने कहा कि यह कार्यक्रम सेवा-टीएचडीसी के सौजन्य से किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है। समाजसेवी विभा नामदेव ने प्रतिभागियों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी दी और इससे निपटने के उपाय बताए। उन्होंने किशोर प्रजनन और यौन स्वास्थ्य के प्रति किशोरियों को जागरूक किया। समाजसेवी राजगोपालन अय्यर ने युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में करिअर बनाने की जानकारी दी। इस दौरान 300 किशोरियो...