सहारनपुर, मई 15 -- नगर निवासी एक व्यक्ति ने मोहल्ले की एक युवक पर उसके घर में घुसकर हजारों की नगदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से आरोपी चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को थाने में तहरीर देते हुए नगर की सुल्तान कॉलोनी निवासी राशिद पुत्र रसीद ने आरोप लगाया कि नगर के भारी अड्डा निवासी एक युवक ने उसके मकान में घुसकर पैंट की जेब में रखे तीस हजार नगद व दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गया है। पीड़ित ने आरोपी पर पूर्व में भी उसके मकान से चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...