हरिद्वार, सितम्बर 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री की जेब काटकर तीस हजार रुपये पार कर दिए गए। पीड़ित यात्री गुजरात का रहने वाला है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अहमदाबाद निवासी श्रीचंद अपने परिवार के साथ हरिद्वार दर्शन के लिए आए थे। 24 अगस्त को वह योगा एक्सप्रेस से हरिद्वार से साबरमती लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे हरिद्वार स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच ट्रेन में चढ़ते वक्त किसी अज्ञात ने उनकी पैंट की जेब काट दी। जेब में रखे 30 हजार रुपये गायब हो गए। यात्री को जेब कटने का अहसास ट्रेन में बैठने के बाद हुआ, जब उन्होंने पैसे निकालने चाहे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। जीरो एफआईआर दर्ज कर केस हरिद्वार जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी बिपिन चंद्र पा...