प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 17 -- प्रतापगढ़। मानधाता के तरौल गांव में राजबहादुर पटेल के घर से चोर 30 हजार रुपये नकद के साथ ही महिलाओं के जेवर समेट ले गए। घटना 12 दिसंबर रात की है। पीड़ित के अनुसार, आधीरात घर के लोग सो रहे थे। तभी दीवार की ईंट निकालकर चोरों ने दरवाजे की सांकल को खोल दिया। वे बक्सा छत पर ले गए और 30 हजार रुपये नकद के साथ ही लाखों का जेवर उठा ले गए। पुलिस ने राजबहादुर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...